निफ्टी 50 कल के दिन 19406.70 पर क्लोज हुआ था जबकि आज यह 42.9 पॉइंट्स बढ़कर 19449.60 पर ओपन हुआ और 19401.50 का लो, 19464.40 का हाई बनाकर 19443.50 पर बंद हुआ
निफ्टी की अच्छी शुरुआत हुयी दिन-भर के बाद 36.80 अंक का लाभ के बाद ग्रीन कैंडल के साथ बंद हुआ बाज़ार में अभी भी आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए है
बैंक निफ्टी कल के दिन 43737.90 परे बंद हुआ था जोकि आज 53.90 का गैप अप ओपन हुआ और 43547.75 का लो 43797.55 का हाई बनाया लेकिन दिन भर संघर्ष करने के बाद 43658.65 में रेड कैंडल के साथ बंद हुआ
वही अगर सेंसेक्स की बात करे तो सेंसेक्स ने कल के दिन 64942.40 की क्लोजिंग दी थी वही आज 64581.06 का लो, 65124.00 का हाई बनाते हुए 33.21 पॉइंट्स गेन किया
अगर पूरे बाज़ार को परखा जाये तो बाज़ार बढ़ने के मूड दिखता हुआ नज़र अ रहा है ज़ाहिर ही बात है दीपावली का तैह्वार है तो उसका भी खासा असर नज़र अ रहा है
बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर और मीडिया सेक्टर में गिरावल देखने को मिली वही FMCG, फरमा में खरीदारी का माहौल देखने को मिला
मिडकैप स्टॉक ने आजके दिन आछा परफॉर्म किया और अधिकतर फरमा के सेक्टर ने अच्छा परफॉर्म किया है वही बैंक और आईटी सेक्टर लूसर रहे
खैर दीपावली जैसा बड़ा इवेंट है और ट्रेंड भी पॉजिटिव है तो शेयर बाज़ार के अच्छा परफॉर्म करने की काफी चांस है