टाटा टेक टाटा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है, टाटा ग्रुप ने 20 साल के बाद अपनी किसी कंपनी का आईपीओ जारी किया है 

इससे पहले टाटा ग्रुप का शेयर,  टाटा कंसलटेंसी सर्विस यानी कि TCS,  2004 में आईपीओ के तहत आया था जोकि काफी sucessfull रहा इन्वेस्टर्स ने जमकर पैसा बनाया  

आज हम टाटा टेक के आईपीओ के प्राइस लाइन के बारे में जानने वाले हैं जिसे काफी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहा है 

आपको बता दें केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी टाटा टेक में काफी इंटरेस्ट दिखाया जा रहा है, विदेशी इन्वेस्टर भी इसमें काफी इंटरेस्ट ले रहे हैं 

टाटा टेक शेयर का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होगा जो की 24 नवंबर तक ऑफर फॉर सेल के तहत ओपन रहने की संभावना है 

टाटा टेक्निकल आईपीओ अपने शेयर  का प्राइस ब्रांड (Tata Tech Share Price) 475 से 500 पर शेयर रखा है जिसमे की लगभग 30 शेर एक लौट में जारी होंगे 

खैर न्यूज़ का सिलसिला जारी रहेगा लेकिन हमारी यह सलाह है कि आप किसी भी आईपीओ में यह शेयर में पैसा लगाने से पहले उसमें अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद इसमें पैसा लगाए