सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट 2040 तक, जानने से पहले हम कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दे लेते हैं।
बेहतरीन तेजी
सुजलॉन की बेहतरीन परफॉर्मेंस और बेहतरीन फंडामेंटल होने के बाद इन्वेस्टर में खरीदने की होड़ लगी हुई है।
बेहतरीन रिटर्न
सुजलॉन ने एक सप्ताह में 12% , 1 महीने में 42%, 6 महीने में 368 परसेंट, 1 साल में 371 परसेंट, और 5 साल में 595 परसेंट का रिटर्न दे दिया है।
मोटा पैसा
अगर किसी निवेशक ने केवल 10000 पर लगाए होते तो अब तक उसके 46800 हो चुके होते।
ध्यान देने वाली बात
अगर आप भी पैसा लगाने की सोच रहे है तो थोड़ा थम जाए आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी Mutual Fund ने 410 करोड़ के शेयर बेचे है।
क्या रहा बिकवाली का कारण
Mutual Fund ने यह बिकवाली सुजलॉन के ओवर बाउट जोन में होने के कारण किया है यानी की अभी सुजलॉन अपनी फेयर वैल्यू से महंगा है।
एक्सपर्ट की राय
हालाकि एक्सपर्ट का मानना है की शेयर को थोड़ा रेस्ट करने दीजिए अगर ये थोड़े दिन कंसोलिडेट होने के बाद ब्रेकआउट देता है तो आप खरीदारी कर सकते है।
सुजलॉन के बारे में
आपको बता दें सुजलॉन के प्राइस में यह तेजी इसके फंडेंटल बेहतर होने और ग्रीन एनर्जी की डिमांड होने के कारण हो रही है।
Suzlon Share Price Target 2040
अगर सुजलॉन के फंडामेटल और अच्छे होते है तो प्राइस एक्शन और बेहतर देखने हो मिलेगा और Suzlon Share Price Target 2040 तक 1200 तक जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि यहां एक बात तय है कि कुछ भी तय नहीं है। मतलब exact कोई ये नही बता सकता की कल किसी शेयर का प्राइस कहां जाने वाला है।
Learn more