सिकल लॉजिस्टिक अपडेट्स 

सिकल लॉजिस्टिक का शेयर जोकि एक साल बाद फिर से लिस्ट हुआ है आज उसको लगभग 1 महीने बीत चुके है । 

कब रीलिस्ट हुआ? 

सिकल लॉजिस्टिक का शेयर 12 अक्टूबर को 100 रुपए में लिस्ट हुआ था जोकि 99.12 रुपए का लो लगाकर अलगतर अपर सर्किट में रहा है।

आज का दिन 

सिकल लॉजिस्टिक  लिमिटेड आज के दिन 288.15 रुपए में खुला हुआ था और इसके बाद शेयर में कोई भी हलचल नहीं हुई और 288.15 पर क्लोज हो गया जोकि पिछले दिन से 2.0% कम है ।

सिकल लॉजिस्ट्स होल्डिंग पैटर्न 

आपकी जानकारी के लिए बता दें सिकल लॉजिस्ट में प्रमोटर्स होल्डिंग लगभग 95% है डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल के पास लगभग 0.02% है और रिटेल के पास 4.98% की होल्डिंग है। 

सिकल लॉजिस्टिक रेवेन्यू  

सिकल लॉजिस्टिक्स कि अगर रेवेन्यू की बात करें तो जून 2023 में 77.48 करोड़ और सितंबर में और घटकर 70.99 करोड़ हो गया है। 

सिकल लॉजिस्टिक रेवेन्यू  

यानी की सिकल लॉजिस्टिक एक लॉस मेकिंग कंपनी है इसके फंडामेंटल काफी ज्यादा खराब है। 

नेट प्रॉफिट 

अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो  जून में लगभग 13.39 करोड़ का लॉस हुआ है उसके बाद सितंबर में 8.74 करोड़ का लॉस देखने को मिला है।

ईपीएस (EPS)

कंपनी की ईपीएस बात करें तो जून 2023 में माइनस 2.05 ईपीएस का और सितंबर 2023 में -1.34 ईपीएस देखने को मिला है। 

सिकल लॉजिस्टिक अपडेट्स 

इस कंपनी के कुछ दिनों से टेक्निकल तो अच्छे हैं लेकिन फंडामेंटल बहुत ही ज्यादा खराब है जब तक की इसमें प्रॉफिट देखने को नहीं मिलता है इस शेर से दूर रहना ज्यादा बेहतर है।

सिकल लॉजिस्टिक अपडेट्स 

हम किसी भी शेयर के बारे में कोई टिप्स या ट्रिक वगैरा नहीं देते हैं यह ब्लॉक केवल एक का इनफार्मेशन और एजुकेशनल का साधन है।

सिकल लॉजिस्टिक अपडेट्स 

सिकल के बारे में और अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक में जेक सिकल के बारे में और जान सकते है।