आपको बतादें की इस PSU कम्पनी ने मात्र दो सालों में 550% का return दिया है अब डिवाइडेड देने को है तैयार
अभी हाल ही में इस कंपनी ने अपने क्वार्टर 2 के रिजल्ट घोषित किये है और 55% yoy का प्रॉफिट बनाया है
इस कम्पनी के टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों ही स्ट्रोंग है और इसका फ्यूचर भी बहतरीन है और या अधिकतर गवर्नमेंट के लिए आर्डर पूरे करती है
एक समय में इस शेयर के प्राइस 250 रूपये के करीब था और देखते ही देखते इसने 2450 का आकड़ा छू लिया हलकी बाद में पप्रॉफिट बुकिंग और यह शेयर अभी 1996 रूपये है
चलिए आपको इसका नाम बतला ही देते है इस कंपनी दिग्गज शिप बिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक है
दिग्गज शिप बिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक ने अभी हाल ही में अपना Q2 का रिजल्ट घोषित किया है
मझगांव डॉक साथ ही साथ डिविडेंड देने का भी एलान किया है यह डिविडेंड 15.35 रूपये होगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 20 नवम्बर 2023 होगी
दिग्गज शिप बिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक का नेट प्रॉफिट पिछली बार की तुलना में 55% बढ़ गया है अबकी क्वार्टर में इसक नेट प्रॉफिट 332 करोड़ रहा है
कम्पनी के बेहतरीन रिजल्ट और परफॉरमेंस के चलते इन्वेस्टर इस पर बुलिश है और आने वाले समय में इस स्टॉक के प्राइस और बढ़ने के चांस है