इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट (IREDA) 1987 इनकॉरपोरेट हुई थी इससे पहले ही मिनि रत्ना का दर्जा मिल चुका है। और इसे मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मैनेज करती है।
यह एक एनबीएफसी है यह पैसा इकट्ठा करती है बॉन्ड को इशू करके। और जो बॉन्ड से पैसा मिलता है उसको हायर रेट ऑफ इंटरेस्ट में पैसा उधार में दे देती है ऐसी कंपनियों को जो रिन्यूएबल एनर्जी में काम कर रही है।
आपको बता दें कि इंडिया गवर्नमेंट का पहले से ही फोकस है रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में इंडिया को जीरो कार्बन एमिशन बनाया जाए।
IREDA आईपीओ 21 नवंबर 2023 को ओपन होगा और 23 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा एक लौट में लगभग 460 शेयर होंगे जिसकी कीमत 14720 होगी।
आईपीओ से पहले IREDA शेयर होल्डिंग 100% थी अब जाहिर सी बात है आईपीओ आने के बाद उसकी सिक्योरिटी होल्डिंग 75% रह जाएगी।
आईपीओ से पहले IREDA शेयर होल्डिंग 100% थी अब जाहिर सी बात है आईपीओ आने के बाद उसकी सिक्योरिटी होल्डिंग 75% रह जाएगी।
IREDA आईपीओ का साइज 2150.21 करोड़ है जिसमे 1290.13 करोड़ फ्रेश इश्यू होंगे और बाकी 8605 08 का ऑफर फॉर सेल के लिए होंगे। इसका प्राइस बैंड ₹30 से लेकर ₹32 रुपए तक रहने वाला है।
IREDA की अस्सेट्स 21 मार्च 31 मार्च 2021 को 30293.393 जो की बढ़कर 30 सितंबर 2023 में 512085.36 हो गई है।
रेवेन्यू की बात करें तो 31 मार्च 2021 में 2657.74 थी और 30 सितंबर 2023 को 2320.46 रही। और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 31 मार्च 2021 में 346.38 था और 30 सितंबर 2023 में यह नेट प्रॉफिट जो की आफ्टर टैक्स है 579.32 था।
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट का आईपीओ आज के दिन खुल गया है expert ने इसमें लॉन्ग टर्म निवेश करने की सलाह दी है
किसी की आईपीओ में पैसा लगाने से पहले इस कंपनी के बारे में खुद एक बार रिसर्च जरूर करें और आपको बेहतर लगे उसके बाद ही पैसा लगाए।