शुक्रवार के दिन इस शेयर में लगभग 20% तेजी देखने को मिली और अपने इन्वेस्टर को मालामाल कर दिया।
शुक्रवार को यह शेयर 733 में ओपन हुआ और देखते ही देखते बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 863 रुपए 75 पैसे पर बंद हुआ।
आपको बता दें इस शेयर में तेजी इसके बेहतरीन रिजल्ट के बाद देखने को मिली है।
चलिए शेयर का नाम आपको बतला ही देते हैं इस शहर का नाम है Cartarde।
कारट्रेड ने पिछले सितंबर 2022 को 87.18 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था जबकि अब यह 4 गुना बढ़कर 314.33 करोड़ हो गया है।
कंपनी ने पिछले साल 2022 में 5.57 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट किया था जबकि अब यह ढाई गुना बढ़कर 12.96 करोड़ हो चुका है।
CarTrade ने 1 महीने में लगभग 40% और 6 महीने में लगभग 98% का रिटर्न दिया है
आपकी जानकारी के लिए बताते हैं यह शेयर लगभग डेढ़ साल से नेगेटिव रिटर्न दे रहा था
इस शेयर में यह तेजी लगभग दो क्वार्टर से अच्छे रिजल्ट मिलने के कारण देखने को मिली है
किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको खुद उस पर रिसर्च करनी चाहिए उसके बाद ही इन्वेस्ट करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए Click करे