आरबीआई ने जो बजाज फाइनेंस लिमिटेड को नोटिस दिया हुआ था इसका असर बजाज फाइनेंस के शेयर में देखने को मिल रहा है।
शेयर गिरने का कारण
अगर आज ही की बात कर ले तो शेयर लगभग 1.9% गिरा है कल के भी दिन लगभग 4% के शेयर में गिरावट देखी गई थी अगर पिछले 1 महीने की बात करें तो यह लगभग 10.1% अब तक की गिर चुका है।
नेगेटिव रिटर्न
भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस के दो प्रोडक्ट के तहत उधार देने से मना कर दिया है उनके दिए दो प्रोडक्ट पहला ई कॉम है और दूसरा इंस्टा ईएमआई कार्ड है।
किसमे लगी है रोक
आरबीआई ने यह फैसला उधार कर्ताओं के हित में लिया है ताकि उन्हें आगे चलकर कोई दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े।
क्यों लिया गया फैसला
बजाज फाइनेंस में यह रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि बजाज फाइनेंस ने भारतीय रिजर्व बैंक को आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से नहीं दिए थे।
क्यों लगी रोक
की फैक्ट स्टेटमेंट (KFS) जारी नहीं करने और कंपनी द्वारा एक्सेप्ट किए गए डिजिटल लोन के लिए जारी किए गए की फैक्ट स्टेटमेंट में कमियां देखी गई है जिसके तहत या फैसला लिया गया है।
क्या है मैटर
bajaj-finance-update
बजाज फाइनेंस जब तक आरबीआई को की फैक्ट स्टेटमेंट रिलेटेड मनको को पूरा नहीं करती है तब तक की यह रोक लगी रहेगी।
कब तक रहेगी रोक
विशेषज्ञ क्या मानना है कि आरबीआई का या फैसला कोई ज्यादा प्रभावित नहीं है क्योंकि बजाज फाइनेंस की यह जो प्रोडक्ट है यह कुल ग्राहक का केवल 5% है।
विशेषज्ञ
मोतीलाल ओसवाल बजाज फाइनेंस को लेकर अभी भी पॉजिटिव है उनका मानना है कि आरबीआई का यह नोटिस कोई खास दिक्कत वाली बात नहीं है इस कंपनी के फाइनेंशियल में कोई खास इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा।
मोती लाल ओसवाल
लेकिन मोती लाल ओसवाल यह भी एक्सेप्ट करते हैं कि क्योंकि आरबीआई का नोटिस है तो शेयर प्राइस में कुछ करेक्शन देखने को जरूर मिलेगा जो की करेक्शन अभी भी जारी है।
मोती लाल ओसवाल
हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने और अन्य इन्वेस्टरों ने बाइंग की रेटिंग दी है लेकिन हम फिर भी आपको सलाह देंगे किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले उसे कंपनी की अच्छे से जांच पड़ताल कर ले।