इस कंपनी को 42 करोड़ का आर्डर मिला है इससे पहले भी अगस्त में भारत सरकार के द्वारा 72 करोड़ का आर्डर मिल चुका है।

कंपनी को यह 42 करोड़ का ऑर्डर उनके पड़ोसी मुल्क से मिला है जो की सिम्युलेटर के लिए मिला हुआ है। 

इस कंपनी ने सिर्फ 5 साल में अब तक 1100 परसेंट और का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है। और कुल 2900% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है 

इस कंपनी का नाम जेंटेक टेक्नोलॉजी है जो की मिलिट्री ट्रेनिंग और एंटी ड्रोन सॉल्यूशन और डिफेंस रिलेटेड प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। 

जेंटेक टेक्नोलॉजी  एक स्मॉल कैप कंपनी है जो की डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करती है 

जेंटेक टेक्नोलॉजी  की अबकी सेल 99 फीसदी बढ़कर 66 करोड रुपए हो गई है अगर नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह 78 फ़ीसदी बड़ा है जो की 14 करोड रुपए तक पहुंच गया है।

जेंटेक टेक्नोलॉजी ने 1 महीने में 10.03%, 6 महीने में 132.87%, 1 साल में 301.01% और 5 साल में 1100 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है।

कंपनी के शेयर मार्च 2020 को ₹25 के निचले स्तर में थे और 17 अगस्त 2023 में अपना हाई लगाया था जोकि 911.40 रुपए का है, इस समय शेयर का प्राइस 777 रुपए चल रहा है। 

इस तरह से कंपनी ने लगभग पिछले एक दशक में  2900% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले उसके बाद ही निवेश करें।