क्या आप भी टाटा टेक आईपीओ (Tata Technologies IPO) का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि करीब दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है आपकी जानकारी के लिए बता दें विदेशी भी बहुत जबरदस्त इंतजार कर रहे हैं और डेट भी करीब आ चुकी है
टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies Ipo) के बारे में क्या खबर है? टाटा शेयर होल्डर को कैसे फायदा होगा? टाटा टेक्नोलॉजी कैसी कंपनी है हम उसके बारे में बात करेंगे क्योंकि वो समझना बेहद जरूरी है
तो जैस आपको पता है टाटा टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर की सहायक कंपनी है जो इंजीनियरिंग सर्विसेस देती है,ऑटो एयरोस्पेस इंडस्ट्रियल, हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्री को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और और साथ ही साथ डंकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है दुनिया के कई देश में काम कर रही है और इसके दुनिया भर में 11000 से ज्यादा वर्कर यानीकी एंप्लॉई है आपको बता दें इनके पास नॉर्थ अमेरिका से यूरोप तक का कारोबार है

टाटा टेक आईपीओ (Tata Technologies IPO) में ध्यान देने वाली बातें
एडनमन पेपर के अनुसार टाटा टेक की फेस वैल्यू दो रुपए है और कंपनी के प्रमोटर टाटा मोटर्स लिमिटेड की तरफ से ऑफर फॉर सेल के तहत यहां पर 8,11 33706 शेयर इशू किए जा सकते हैं इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग की तरफ से 97,16,853 शेयर जारी किए जा सकते हैं टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की तरफ से 48,58,425 शेयर जारी किए जा सकते हैं तो यानी 9, 57 08,984 शेयर इस आईपीओ के तहत जारी होंगे
28 जून को टाटा टेक आईपीओ का अप्रूवल मिल चुका था जिसमे टाटा मोटर की हिस्सेदारी 74.69% है और बाकी हिस्से में अल्फा टीसीएस होल्डिंग 7.26%, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड वन की 3.63 पर की पार्टनरशिप है
टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies IPO) के लिए किसके लिए कितना रिजर्वेशन होगा?
इस टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies Ipo) में रिटेल के लिए मिनिमम 35% रिजर्व होगा, नन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए मिनिमम 15% रिजर्व होगा, खास बात यह है कि जो टाटा मोटर के शेयर होल्डर हैं उनके लिए 10% तक इक्विटी शेयर रिजर्व हो सकते हैं, ऐसे में जिनके पास टाटा मोटर के शेयर हैं उन्हें आसानी से आईपीओ में शेयर मिल सकते हैं इसके अलावा कुछ हिस्सा कंपनी के एंप्लॉई के लिए भी सुरक्षित रखा जा सकता है रिपोर्ट क मुताबिक पोस्ट ऑफर इक्विटी शेयर में 0.50% तक जो इनके कर्मचारी हैं उनके लिए सुरक्षित रखा जा सकता है
शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाएं? Share Market Se Paise Kaise Kamay? For Beginners
अब बात है कौन-कौन पैसा लगा सकते हैं?
इस शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी अच्छा है इंटरनेशनल प्लेयर भी इसमें पैसे लगाने को इच्छुक है तो विदेशी फंड हाउस 2.5 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर कंपनी में पैसा लगा सकते हैं जो कि पिछले मंथ से 25% ज्यादा है, यहां पर अब कुछ नाम सामने आ रहे हैं जैसे मॉर्गन स्टेनले इन्वेस्टमेंट बैंक, ब्लैक रॉक कुछ अमेरिकी हेज फंड से बातचीत चल रही है और यही नहीं, कहा जा रहा है कि ब्लैक रॉक और मॉर्गन स्टेनले के अलावा टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies Ipo) अपने आईपीओ में इन्वेस्टमेंट के लिए अमेरिकी एसेट मैनेजर घिसालो कैपिटल, ऑक्ट्री कैपिटल और की स्क्वायर कैपिटल भी संपर्क में है
यहां पर जो मोटा-मोटा बात आ रही है ऑफिशियल नहीं है बट ऐसा माना जा रहा है कि यह जो नवंबर मंथ का लास्ट वीक होने वाला है 21-22 नवंबर के आसपास वहां पर यह ओपन हो सकता है तो 21-22 नवंबर की डेट आती है तो वहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं
अभी काफी सारे उत्तर आना भी बाकी है जैसे आईपीओ का प्राइस क्या होगा आईपीओ की लिस्टिंग डेट क्या होगी अभी यह सब 22 नंबर के बाद ही या 22 नवंबर को ही कंफर्म होगी टाटा टेक के आईपीओ का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे
फिलहाल जो खबरें यहां पे चल रही है उसमें यह भी बताया जा रहा है की स्पेशल बेनिफिट फॉर द टाटा मोटर्स शेरहोल्डर्स के लिए भी रखा जा चुका है बेनिफिट मतलब? यहां पर कोटा रखा जाता है यांकी कि रिजर्वेशन रखा जाता है कि अगर आपके पास टाटा मोटर का शेयर है तो आप इस कोटा में अप्लाई यहां पर कर सकते हैं
ऐसी भी खबरें मिल रही है तो आने वाले कुछ ही दिनों में हम यहां पर इसी हफ्ते पूरा क्लियर डाटा भी सामने आते हुए देखने को मिल सकता है टाटा मोटर के शेर के ऊपर ज्यादा फोकस रह सकता है क्यों क्योंकि यूजुअली लोग क्या करते हैं उसे कोटा का फायदा उठाने के लिए टाटा मोटर के शेयर खरीद लेते हैं

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न पीडीऍफ़ हिंदी (Candle Stick Chart Pattern pdf) HIndi
टाटा मोटर्स को टक्कर देने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेयर टेस्ला है यहां पर देखने को मिल सकता है यह खबर हम लोग अक्सर रिपोर्ट में पढ़ते रहते हैं कि टेस्ला कंपनी भारत में आना चाहती है लेकिन भारत की जो गवर्नमेंट है उससे कुछ बन नहीं रही है मामला क्या है टैक्सेज से रिलेटेड ड्यूटी से रिलेटेड और भी काफी सारे कारण है एक तरफ भारत सरकार कह रही है कि आप जो गाड़ी चीन में मैन्यूफैक्चरिंग करते हैं और यहां बेचेंगे तो आप ऐसा करें यही बनाएं और यही बेंचे
हालांकि टेस्ला इसका विचार कर रही है आने वाले समय में देखते हैं कि क्या होता है अगर फ्यूचर में टेस्ला यहां पर आती है तो टाटा मोटर्स को एक बड़ा प्लेयर कंपटीशन के लिए मिल जाएगा जहां उसकी सेल्स में कमी देखने को मिल सकती है
पीयूष गोयल जी की अगर हम लोग बात करें तो यहां पे वो उन्होंने टेस्ला का जो प्लांट है वहां पर उन्होंने विजिट किया है और कुछ बातचीत होते हुए भी देखने को मिले वैसे भी देखा गया तो टेस्ला को जो कॉम्पोनेंट्स है वो हमारे भारत देश से इंपोर्ट तो करवाता है तो आने वाले समय में वह उसको डबल करवाएंगे यह भी पॉइंट उन्हों सामने रखा हुआ है विचार चल रहा है हुआ नहीं है। कोई स्टेटमेंट नहीं आया है विचार चल रहा है अगर ऐसा हुआ तो डेफिनेटली टेस्ला यहां पर इंडिया में आएगा तो यह भी देखने वाली बात है कि क्या ऐसा होता है कि नहीं
टेस्ला ने यह भी कहा था रिपोर्ट के अनुसार, कि अगर वो इंडिया में आएंगे तो 20 लाख से गाड़ियों की वह शुरुआत करेंगे मतलब जो नॉर्मल जो मिडिल क्लास हैं उनको भी वह टारगेट करने की कोशिश करेंगे वहां पर भी टाटा मोटर अच्छा तरीके से मार्केट शेयर कैप्चर करके बैठ चुका है
बहुत सारे इंपॉर्टेंट पॉइंट मिस कर जाएंगे सबसे पहले जान लेते हैं कि टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies Ipo) शेयर होल्डर कैटोगरी का बेनिफिट किसे मिलेगा और कौन इसमें अप्लाई कर सकता है टाटा मोटर का अराउंड 75% का स्टेट टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी में है जिसमें से टाटा मोटर 9.9% का स्टेक इस आईपीओ में से कर रही है कुछ क्वेश्चन उठ रहे होंगे उसे क्वेश्चन के बारे में हम जान लेते हैं
निष्कर्ष (Conclusion):
वैसे तो कंपनी के फंडामेंटल काफी अच्छे हैं और न्यूज़ भी कंपनी के प्रति काफी अच्छी है एक तो यह टाटा ग्रुप का शेयर है इसलिए इसकी ब्रांडिंग भी बहुत अच्छी है सारा कुछ अच्छे होने के बाद भी मेरी राय यही है कि आप खुद इस बारे में रिसर्च करें और थोड़ा सा और सर्च करें इसके बारे में उसके बाद ही अप्लाई करें
क्योंकि कोई भी इन्वेस्टर या फिर शेयर मार्केट का मास्टर वह भी यह कंफर्म नहीं बता सकता कि यह आईपीओ या कोई भी आईपी आने वाले समय में बेनिफिट देगा या नहीं देगा और इसका जीता जागता उदाहरण हम लोग एलआईसी का देख चुके हैं इसकी काफी चर्चा होती थी लेकिन उसके बाद भी यह आईपीओ कोई खास कर नहीं सका और आज भी अपने इशू प्राइस से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है तो इसलिए मेरी राय है कि आप खुद इस पर रिसर्च करें उसके बाद ही इस आईपीओ के लिए अप्लाई करे
आपकी जानकारी के लिए और बता दे हम किसी भी तरह की कोई टिप्स वगैरा नहीं देते हैं यह सेबी के रूल्स और रेगुलेशन के खिलाफ है हमारा परपज केवल एक एजुकेशनल होता है आप तक जानकारी पहुंचना ही मात्र साधन है बाकी खरीदना और ना खरीदना यह डिसीजन आपके पास पूरा डिपेंडेंट होता है
चलिए अब जो काफी जरूरी क्वेश्चन है उसके ऊपर हम नजर डाल लेते हैं
FAQs
1. टाटा टेक आईपीओ(Tata Technologies Ipo) का आईपीओ शेयर होल्डर क्कैटिगरी में अप्लाई करने के लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए?
टाटा टेक का आईपीओशेयर होल्डर कैटेगरी में अप्लाई करने के लिए आपके पास टाटा मोटर्स का शेर होना जरूरी है
2. टाटा टेक का आईपीओ अप्लाई करने के लिए शेरहोल्डर कैटेगरी में कितने शेर होना चाहिए?
अगर आपके पास एक भी शेयर है टाटा मोटर्स के तो आप शेयर होल्डर कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं
3. टाटा मोटर शेयर आपके डिमैट अकाउंट में होने की रिपोर्ट डेट क्या हो सकती है?
टाटा टेक आईपीओ (Tata Technologies Ipo) अप्लाई करने के लिए टाटा मोटर के शेयर 13 नवंबर तक होना अनिवार्य है यह इसकी रिकॉर्ड डेट है यानि कि अगर आपके डिमैट अकाउंट में टाटा मोटर के शेर 13 नवंबर को थे तो आप इस शेरहोल्डर कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं
4. टाटा टेक का आईपीओ शेयर होल्डर कोटा में अप्लाई करने की लिमिट कितनी है?
शेयर होल्डर कोटा में अप्लाई लिमिट 2 लख रुपए की होगी
5.क्या शेयर होल्डर कैटेगरी में अप्लाई करने के साथ-साथ रिटेल केटेगरी से भी अप्लाई कर सकते हैं?
आप दोनों ही कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं इससे फायदा यह होगा कि आप जब भी दोनों ही कैटेगरी में अप्लाई करेंगे तो आपका अलॉटमेंट के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़
6. अगर आपका एक डीमैट अकाउंट जीरोधा में और दूसरा डिमैट अकाउंट ग्रो में है और आपका टाटा मोटर का शेर जीरोधा में है और आप ग्रो से इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो क्या ऐसा कर सकते हैं?
हां आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आपका पैन कार्ड से कितने डीमैट लिंक है और उसमें क्या होल्डिंग से रखी हुई है यह चेक करके ही आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट या फिर रिजेक्ट किया जाता है लेकिन मैं सजेस्ट करूंगा कि आप उस डिमैट अकाउंट से शेयर होल्डर कैटेगरी में अप्लाई करें जिस डिमैट अकाउंट में आपके टाटा मोटर के शेर रखे हुए हैं
7. कितने साल बाद टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ मार्केट में आ रहा है?
लगभग 19 साल बाद टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ मार्केट में आ रहा है इससे पहले टक्स 2004 में आया था जो की काफी सक्सेसफुल रहा है
8. टाटा टाटा टेक्नोलॉजी का इशू साइज कितना हो सकता है?
टाटा टेक आईपीओ (Tata Technologies Ipo) के इस आईपीओ का इशू साइज 4000 करोड रुपए के अराउंड होने वाला है
9.टाटा टेक आईपीओ (Tata Technologies Ipo) में किसके लिए कितना रिजर्वेशन किया गया है?
रिटेल कैटेगरी में 35% और शेयर होल्डर कैटेगरी में 10% का एलोकेशन रखा गया है अलॉटमेंट मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा रहेंगे क्युकि इस आईपीओ का साइज बहुत बड़ा है
Recent Posts
- शानदार 130% भागने के बाद 1 शेयर में 6 शेयर बोनस देने की घोषणा – Pooja Entertainment & Films Ltd Bonus
- Pidilite Industries Ltd शेयर का क्या करना चाहिए एक्सपर्ट की राय
- सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Technologies का अमेरिकी कंपनी के करार के बाद शेयर में 10% की तेजी
- 1 साल में 232% का ताबड़तोड़ रिटर्न के बाद अब 10% डिविडेंड देने की तैयारी – Talbros Automotive Components Ltd Dividend
- Jio Financial Services Ltd की धमाकेदार वापसी – क्या है शेयर के बढ़ने की वजह?
-
Pidilite Industries Ltd शेयर का क्या करना चाहिए एक्सपर्ट की राय
Pidilite Industries Ltd. Share Price Updates: कल यानी के मंगलवार के दिन Pidilite share price ने 2491 रूपये से अपनी ओपनिंग की उसके बाद शेयर ने 2514 का हाई बनाया है हाई बनाने के बाद एक रेंज में रहा, Pidilite share price उसके बाद 2481.71 का लो भी बनाया और थोड़ा सा फिर बढ़ाने के…
-
सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Technologies का अमेरिकी कंपनी के करार के बाद शेयर में 10% की तेजी
Netweb Technologies India Ltd, NVIDIA के Grace CPU सुपरचिप और GH200 Grace Hopper सुपरचिप MGX सर्वर डिज़ाइनों के लिए एक एक पार्टनर के रूप में कार्य करेगी इस खबर से शेयर में 10% के आस पास तेजी देखी गयी ।