Multibagger Stocks ; आय दिन आप एक अच्छे शेयर के बारे में सुनते ही होंगे आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जोकि Re-List होने के बाद भाग ही रहा है यह शेयर 12 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था जिसे बाद इसमें अपर सर्किट पर अपर सर्किट लग रहा है। आज के दिन 3 नवम्बर है और आज भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है ।
चलिए बात करते है इस शेयर के बारे में इस शेयर का नाम सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) यह शेयर लगातार 12 अक्टूबर से अपर सर्किट में है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) पहले डिलिस्ट भी हो चूका है। अब यह फिर से लिस्ट हुआ है। सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) काफी समय पहले अच्छा परफॉर्म कर रही थी लेकिन लगातार अधिक खर्चे और कम इनकम के कारण कंपनी लगता लॉस कर रही थी जिसके कारण धीरे धीरे सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) के शेयर गिरते चले गए और अंत में कंपनी शेयर बाज़ार से डिलिस्ट हो गयी।
अब जब सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) फिर से लिस्ट हुयी तो जो पहले से ही इस स्टॉक को खरीद कर रखे थे उनको स्वैप रेश्यो 15:1 के साथ शेयर मिले इसका मतलब यह है की जिसके पास भी 15 शेयर थे उनको 1 शेयर मिले है और जिनके पास 30 होंगे तो उन्हें 2 शेयर मिले होंगे। अब जिन्होंने पिछले बार 200 रूपये में खरीद किया होगा उनको नुक्सान उठाना पड़ा होगा लेकिन जिन्होंने भी 7 रूपये के आसपास शेयर खरीदे है उनका फायदा हुआ है। आगे हम बात करेंगे की कम्पनी में क्या-क्या हुआ और किसने सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) को खरीदा है बात करने वाले है।
लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) को किसने खरीदा? (Who took over Sical Logistics?)
प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स नामक कंपनी ने कॉफी डे ग्रुप की दिवालिया कंपनी, सिकल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics Ltd) का अधिग्रहण किया है। सिकल लॉजिस्टिक्स के मालिक ने इस अधिग्रहण की अनुमति दी है और कंपनी के कर्ज को 65% तक कम करने के साथ सहमति दी है। इसका मतलब है कि अब सिकल लॉजिस्टिक्स को अपने कर्ज का केवल 35% ही चुकाना होगा।
सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) कौन कौन सी सर्विस देती है? What services does Sical Logistics Ltd provide?
सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) सर्विसेज: Sical भारत में अपने ग्राहकों को एकीकृत लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करती है, जिसमें पोर्ट हैंडलिंग, सड़क और रेल परिवहन, वेयरहाउसिंग, शिपिंग आदि शामिल हैं। Sical अपने ग्राहकों को उनकी विशिष्ट जरूरतों के अनुरूप कस्टम मेड और लागत प्रभावी समाधान भी प्रदान करता है।
Sical देश भर में एक मजबूत नेटवर्क के साथ काम करता है और सालाना 25 मिलियन टन से अधिक थोक और 0.5 मिलियन TEU से अधिक कंटेनर कार्गो को संभालता है। कंपनी की सफलता का मूलमंत्र सही प्रक्रिया बनाने, सही बुनियादी ढांचे में निवेश करने, कर्मचारियों की क्षमता को भर्ती करने और पोषित करने, निरंतर प्रशिक्षण और व्यावसायिक नैतिकता पर आधारित है।
क्या सिकल लॉजिस्टिक्स एनसीएलटी के अधीन है? Is Sical Logistics under NCLT?
10 मार्च 2021 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) चेन्नई बेंच ने एक आदेश जारी किया था जिसमें सिकल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉरपोरेट देनदार / SCL) के लिए कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने का निर्देश दिया था। NCLT चेन्नई बेंच ने सिकल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के लिए दिवाला प्रक्रिया शुरू कर दी थी और श्री एस. लक्ष्मीसुब्रमण्यम को इस प्रक्रिया के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया था । NCLT चेन्नई बेंच ने सिकल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के लिए दिवाला प्रक्रिया शुरू होने के बाद, कंपनी के लेनदारों ने श्री श्रीपतम् वेंकटसुब्रमण्यन रामकुमार को कंपनी का नया रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे NCLT ने मंजूरी दे दी थी।
सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है
आपके मन एक सलावल जरूर अत होगा की क्या सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) एक प्रॉफिटेबल कंपनी है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें बिलकुल भी नहीं सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) लगातार नुकसान उठा रही है जहाँ Financial Year 2020 मर कंपनी ने 1034.92 करोड़ का revenue बनाया था तो वही सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) का revenue लगातार घटा चल गया और खरचे बढ़ते चले गए जिससे कम्पनी को लगता नुक्सान होता चला गया, फाइनेंसियल इयर 2023 में सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) ने 418.36 का revenue बनया तो वही कंपनी को 798.72 करोड़ का नुक्सान झेलना पढ़ा और आखिर में कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया।

Data Source;- Ticker Tape
निष्कर्ष (Conclusion):-
खैर अब सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) को दूसरी कंपनी ने acquire कर लिया है इस कम्पनी का नाम है प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स जोकि अच्छी कंपनी है प्रिस्टीन लॉजिस्टिक्स एंड इंफ्राप्रोजेक्ट्स के सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) को acuire करने के बाद सिकल लोजिस्टिक लिमिटेड (Sical Logistics Ltd) के शेयर लगातर भाग ही रहे है
Recent Post
-
Pidilite Industries Ltd शेयर का क्या करना चाहिए एक्सपर्ट की राय
Pidilite Industries Ltd. Share Price Updates: कल यानी के मंगलवार के दिन Pidilite share price ने 2491 रूपये से अपनी ओपनिंग की उसके बाद शेयर ने 2514 का हाई बनाया है हाई बनाने के बाद एक रेंज में रहा, Pidilite share price उसके बाद 2481.71 का लो भी बनाया और थोड़ा सा फिर बढ़ाने के…
-
सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Technologies का अमेरिकी कंपनी के करार के बाद शेयर में 10% की तेजी
Netweb Technologies India Ltd, NVIDIA के Grace CPU सुपरचिप और GH200 Grace Hopper सुपरचिप MGX सर्वर डिज़ाइनों के लिए एक एक पार्टनर के रूप में कार्य करेगी इस खबर से शेयर में 10% के आस पास तेजी देखी गयी ।