ONGC Dividend News: अभी हाल ही में सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने 115% अंतरिम डिविडेंड जारी करने की घोषणा की है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर रखी है आगे हम जानेंगे कि डिविडेंड कितना दे रही?, ओएनजीसी के फंडामेंटल कैसे?, शेयर होल्डिंग पैटर्न कैसा है? इस साल में कितना return दिया है? सब कुछ बहुत ही शोर्ट में देखेंगे।
ओएनजीसी शेयर प्राइस (ONGC Share Price)
पिछले सेशन में कंपनी के शेयर 196 में ट्रेड कर रहे थे, पिछले सीजन में ओएनजीसी के शेयर में लगभग 2.7% की गिरावट देखी गई थी अगर शेयर ने 195 रूपये का लो बनाकर ₹201 का हाई बनाया था और उसके बाद 196 रुपए में बंद हुआ।
ONGC OFFICIAL WEBSITE: CLICK HERE
ओएनजीसी ने अब तक कितना return दिया है?
ONGC ne ab tak kina return diya hai?
बात करें कंपनी के रिटर्न की तो पिछले सप्ताह कंपनी ने लगभग 2% का रिटर्न दिया है और एक महीने में लगभग 3.5.% का रिटर्न दिया है और बात करें 6 महीने की तो 6 महीने में लगभग 16.9 परसेंट का और 1 साल में 37.9 4% का रिटर्न दिया है हालांकि इतना भी रिटर्न किसी भी ऍफ़डी या किसी इंटरेस्ट से काफी अच्छा है।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाएं? Share Market Se Paise Kaise Kamay? For Beginners
ओएनजीसी ने कितना कमाया?
ONGC ne kitna kamaya?

यह देख लेते हैं कंपनी ने कितनी कमाई की है तो कमाई की अगर बात करें तो ओएनजीसी ने सितंबरमें 1,68,656.12 करोड़ का सेल्स किया था वहीं पिछले क्वार्टर यानी की जून में कंपनी ने 1,63,823.59 करोड़ का सेल्स किया है और बात करें इस क्वार्टर की यानी कि सितंबर की तो कंपनी ने 1,46,873.73 का सेल्सजनरेट किया था।
ओएनजीसी का प्रोफिते बेफोर टैक्स?
ONGC ka profit before tax?
अब जान लेते हैं प्रॉफिट बिफोर टैक्स की, तो कंपनी ने पिछले सितंबर में 9685 156 का प्रॉफिट जनरेट किया था टैक्स से पहले और वहीं पिछले क्वार्टर की बात करें तो कंपनी ने 23214.06 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट किया था और सितंबर की बात करें तो ओएनजीसी ने 21564.88 करोड़ का प्रॉफिट जनरेट किया था बिफोर टैक्स जोकि पिछले क्वार्टर के मुकाबले कब है लेकिन पिछले साल (yoy) के मुकाबले जयादा है अब टैक्स के बाद कितना प्रॉफिट बना है यह देख लेते हैं।
ओएनजीसी नेट प्रॉफिट कितना है?
ONGC net profit kitna hai?
प्रॉफिट की बात करें तो पिछले सितंबर में कंपनी ने 7291.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया था जो काफी अच्छा है उसके बाद पिछले क्वार्टर में कंपनी ने 16857.22 करोड़ का प्रॉफिट नेट प्रॉफिट जनरेट किया बहुत बेहतरीन उसके बाद कंपनी ने 15931 130 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया गया था जोकी पिछले कार्टर के मुकाबले कम था।
ओएनजीसी का ईपीएस(EPS) कैसा है?
अगर हम कंपनी के ईपीएस(EPS) में नजर डालेंगे तो की खास रहा नहीं है पिछले सितंबर में ईपीएस(EPS) 6.60 था उसके बाद पिछले क्वार्टर ही की बात कर ले तो ईपीएस(EPS) 11.24 है और आपकी की बात करें तो सितंबर में ईपीएस(EPS) 10.92 रहा है जो की ठीक-ठाक है।
ओएनजीसी का शेयर होल्डिंग पैटर्न कैसा है? – ONGC DIVIDEND
ONGC ka share holding pattern kaisa hai?
ONGC DIVIDEND: कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में थोड़ी सी नजर डाल लेते हैं तो सितंबर में कंपनी की प्रमोटर के पास शेयर होल्डिंग 58.89% थी और वही पब्लिक की बात करें तो पब्लिक के पास 41.1% था, जिसमें एफआईआई (FII) के पास 8.38% और डीआईआई (DII) पास 29.89% की शेयर होल्डिंग है वही नॉन-इंस्टीट्यूशन की बात करें तो नॉन-इंस्टीट्यूशन के पास 2.84% की शेयर होल्डिंग है देखा जाए तो कंपनी के पास 50% से ज्यादा शेयर होल्डिंग है जो की ठीक-ठाक मानी जाती है।
ओएनजीसी कितना डिविडेंड दे रही है?
ONGC kitna devidend de rahi hai?
अब बात करते हैं कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की तो कंपनी ने ₹5 की फेस वैल्यू वाले ओएनजीसी पर 115% के हिसाब से डिविडेंड जारी करने की घोषणा की है₹5 फेस वैल्यू के हिसाब से 115% बनेगा ₹5.75 रूपये यानी कि हर शेयर होल्डर को जो एलिजिबल है उनको 115 परसेंट के हिसाब से 5.75 रुपए का डिविडेंड जारी किया जाएगा यानी की ₹5.75 रूपये एक शेर में एलिजिबल शेयर होल्डर को डिविडेंड दिया जाएगा जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2023 रखी गई है
यानी कि अगर शेयर 21 नंबर तक किसी के पास रहते हैं तो वह डिविडेंड लेने का हकदार होगा अब बात करते हैं डिविडेंड की पेमेंट की तो बोर्ड आफ डायरेक्टर का कहना है की डिविडेंड शेयर होल्डर को 10 दिसंबर 2023 से पहलेकर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें ओएनजीसी पहले भी इस साल दो बार डिविडेंड दे चुकी है एक पहले डिविडेंड दिया था ₹4 का जिसकी एक्सीडेंट थी 24 फरवरी 2023 और दूसरा डिविडेंड दिया था 18 अगस्त 2023 में 50 पैसे का, इस साल कंपनी ने बेहतरीन डिविडेंड दिया है अपने निवेशकों को।
कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न पीडीऍफ़ हिंदी (Candle Stick Chart Pattern pdf) HIndi
निष्कर्ष (Conclusion)
हमें देखा कि कंपनी के जो फंडामेंटल थे और टेक्निकल थे वह ठीक-ठाक नजर आ रहे हैं और ओएनजीसी एक अच्छी गवर्नमेंट कंपनी है तो उसे हम भरोसा भी कर सकते हैं और इसे मोस्टली ब्लूचिप स्टॉक भी कहते है तो आप इस शेयर को खरीदने के बारे में सो सकते हैं हालांकि यह डिसीजन पूरा का पूरा आपका ही है तो आप अच्छे से रिसर्च कर ले समझ ले की स्टॉक लेने वाला है कि नहीं है उसके बाद ही अपना इस पर पैसा लगाये।
SHORT POST