Multibagger Stock Polycab India Ltd.:  535 का stock पंहुचा 5492, शेयर धारको को किया माला माल

Multibagger Stock Polycab India Ltd.(पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड); ऐसे काफी सारे stock है जिन्होंने अपने शेयर धारको को खूब माला माल किया है। हम वैसे भी आपके लिए काफी सारे post लाये है जिसमे हमने आपको multibagger stock के बारे में बताया है। आज हम ऐसे ही एक और stock के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने शेयर धारको को 10 गुना से जयादा का return अब दे दिया है

तो आज के stock का नाम है Polycab India Ltd. इस stock ने अब तक 1000% से ज्यादा का return अब तक दे दिया है। अभी हाल ही में इस  शेयर ने अपने अपना all time हाई 5492 रूपये  बनाया है वो बात अलग है की market के down चलते इस शेयर ने पाना हाई बनाते हुए फिर करेक्शन लिया। चलिए अब बात कर लेते है है Polycab India Ltd के Technical और Fundamental की।


पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ओवरव्यू (Polycab India Ltd overview )

Company Nameपॉलीकैब इंडिया लिमिटेड
SymbolPOLYCAB
Basic Industry (NSE)इलेक्ट्रिकल
Company P/E48.42
Face Value10
Issued Capital (Shares)15,00,29,075
categoryमिड कैप

Company का NSE में सिंबल POLYCAB है और यह इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में लिस्ट है अभी तक इसका फेस वैल्यू 10 ही है जिसका मतलब है की इस company ने अब तक अपना stock स्प्लिट नहीं किया है अब तक company पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd) ने 15 करोड़ शेयर issue किये है और यह company मिड कैप के अतर्गत आती है

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड क्या करतीहै  (Polycab India Ltd kya karti hai)

Polycab India, जिसे ‘POLYCAB’ के नाम से भी जाना जाता है, बिजली के तारों, केबलों और घरेलू बिजली के सामानों का एक जाना-माना नाम है। वे बिजली के पंखे, एलईडी लाइट, स्विच और स्विचगियर जैसे उत्पाद बनाते हैं। Polycab India भारत में एक भरोसेमंद ब्रांड है जो अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों और बेहतरीन ग्राहक सेवा के लिए प्रसिद्ध है। उनके पास पूरे देश में एक व्यापक नेटवर्क है, जिससे वे अपने उत्पादों को आसानी से ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। Polycab India हमेशा नए और बेहतर उत्पाद बनाने के लिए प्रयासरत रहता है।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ग्रोथ क्या है  (Polycab India Ltd ki growth kya hai)

जैसा की हमने आपको बताया की company के शेयर ने पिछले कुछ सालो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोई भी Company के शेयर मार्किट में तभी अच्छा परफॉर्म करती है जब उनके Fundamental अछे हो Company के शेयर ने पिछले कुछ साल में 1000% से जयादा का return दिया है। यांकी की अगर आपने सिर्फ 10000 (दस हज़ार रूपये) भी लगाये होते तो भी  आज उसकी वैल्यू 1,00,000 (एक लाख रूपये होती) यानि की 10 दूना जयादा। आगे हम इसके Fundamental की भी बात करेंगे आप देखेनेगे की company ने अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले कितना अच्छा परफॉर्म किया है

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड की फाइनेंसियल रिपोर्ट (Polycab India Ltd ki Financial Report)

1.इनकम स्टेटमेंट (Income Statement)

Polycab India Ltd Income Statement
Polycab India Ltd Income Statement

a) अन्य उद्योग के राजस्व वृद्धि की तुलना में अधिक राजस्व वृद्धि (Higher Revenue Growth than Industry Revenue Growth)

पिछले 5 वर्षों में, Polycab India की आय हर साल 15.81% बढ़ी है, जबकि इस उद्योग की अन्य कंपनियों की आय औसतन 13.61% बढ़ी है। इसका मतलब है कि Polycab India बाकी कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसका कारण यह हो सकता है कि Polycab India के उत्पाद अच्छे हैं और ग्राहक उन्हें पसंद करते हैं।

b). अन्य उद्योग की तुलना में अधिक शुद्ध आय (Higher than Industry Net Income)

पिछले 5 वर्षों में, Polycab India का शुद्ध लाभ हर साल 28.82% बढ़ा है, जबकि इस उद्योग की अन्य कंपनियों का शुद्ध लाभ औसतन केवल 4.5% बढ़ा है। इसका मतलब है कि Polycab India बाकी कंपनियों से बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसका कारण यह हो सकता है कि Polycab India अपने उत्पादों को अच्छी कीमत पर बेचती है और अपने खर्चों को कम रखती है।

2. संतुलित शीट (Balance Sheet)

1. उद्योग की तुलना में कम ऋणसेइक्विटी अनुपात (Lower debt to equity ratio than Industry)

पिछले 5 वर्षों में, Polycab India का ऋण-से-इक्विटी अनुपात 4.91% रहा है, जबकि इस उद्योग की अन्य कंपनियों का औसत 22.21% रहा है। इसका मतलब है कि Polycab India बाकी कंपनियों की तुलना में बहुत कम ऋण लेती है। यह एक अच्छी बात है क्योंकि कम ऋण होने से कंपनी पर कम बोझ होता है और वह आर्थिक रूप से अधिक सुरक्षित होती है।

ऋण-से-इक्विटी अनुपात (Debt-to-Equity Ratio) एक कंपनी के कुल ऋण को उसकी शेयरधारक इक्विटी से विभाजित करके मापा जाता है। यह अनुपात यह बताता है कि कंपनी अपने कामकाज के लिए कितना उधार ले रही है और कितना खुद का पैसा लगा रही है।

2. उद्योग की तुलना में अधिक चालू अनुपात (Higher current ratio than industry) पिछले 5 वर्षों में, Polycab India का चालू अनुपात (current ratio) 229.32% रहा है, जबकि इस उद्योग की अन्य कंपनियों का औसत 177.24% रहा है। इसका मतलब है कि Polycab India के पास अपने अल्पकालिक ऋणों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त तरलता (liquidity) है। यह एक अच्छी बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत है और अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम है।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड शेयर होल्डिंग पैटर्न (Polycab India Ltd ki Share holding pattern)

अब बात करते है पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में तो जून माह तक प्रोमोटर्स ने 65.99% की शेयर होल्डिंग राखी है जोकि अच्छी मानी जाती है। वही मिचुवल फण्ड ने 7.03% की शेयर होल्डिंग राखी है, FII ने 9.66%, ODI ने 2.71 व रिटेलर्स ने 14.61% शेयर होल्डिंग कर राखी है कुल मिलाकर पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड शेयर होल्डिंग पैटर्न अच्छा है।

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड से सहयोगी की तुलना (Peer Comparison)

तालिका से हम देख सकते हैं कि Polycab India का PE Ratio कम है, लेकिन इसका PB Ratio और Dividend Yield सबसे अधिक है। इसका मतलब यह है कि निवेशक Polycab India के भविष्य के विकास के बारे में कम आशावादी हैं, लेकिन वे कंपनी की संपत्ति को अधिक मूल्यवान मानते हैं और कंपनी अपने शेयरधारकों को अधिक पैसा वापस दे रही है।

अगर बात करे इसके शेयर ग्रोथ की company ने ठीक ठाक return दिया है पिछले एक साल में, कम्पनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशको का पैसा लगभग दो गुना कर दिया है

पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड डिविडेंड इतिहास (Polycab India Ltd Dividend history)

Polycab India ने अभी हाल ही में 21 जून 2023 में 20 रूपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने शेयर धारको को दिया है। इससे पहले कम्पनी ने 21 जून 2022 में 14 रूपये का डिविडेंड दिया था।

निष्कर्ष (Conclusion)

आम तौर पर किसी भी company के शेयर प्राइस तभी बढ़ते है जब कम्पनी अच्छा काम कर रही हो उसकी सेल, उसकी इनकम, उसका नेट प्रॉफिट और काफी चीजे कम्पनी क शेयर के दामो को बढ़ने में मदद करती है। आप किसी भी stock में इन्वेस्ट करने से पहले उससे अच्छी तरह से जाँच परख ले फिर उसके बाद ही उस stock में इन्वेस्ट करने के बारे में सोंचे काफी बार stock के फंडामेंटल अच्छे होते हुए भी गिर रहे होते है, तब ये देखा जाता है की कही company के बारे में कोई ख़राब न्यूज़ तो नहीं ई या market में करेक्शन का time तो नहीं चल रहा ये साड़ी चीजे देखकर ही किसी stock में इन्वेस्ट करे।

हम आपको ऐसे stock के बारे में बताते है जो market में अच्छा परफॉर्म कर रही हो जिनके फंडामेंटल के साथ साथ टेक्निकल भी अच्छे हो। लेकिन हम किसी भी stock को खरीदने व बेंचने की सलाह बिलकुल नहीं देते।

मुझे उम्मीद है आपको post अच्छा लगा होगा तो आप अपनी राय बताना बिलकुल मत भूलियेगा और आप इस वेबसाइट में क्या क्या देखना चाहते है हमारे साथ जरूर शेयर कीजियेगा ।

Multibagger Stock : 1 रूपए का शेयर पहुंचा 463 में, निवेशक बने करोड़पति

Multibagger KPI Green Energy Limited: मल्टीबैगर केपीआई ग्रीन एनर्जी ने दिया 1000% से जयादा का रिटर्न मात्र 2 साल

Leave a comment