BHEL के आगे सब फेल – BHEL SHARE PRICE TARGET BY EXPERT

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL): पिछले कुछ महीने से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल का यानी की BHEL का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है अगर बात करें इसके रिटर्न परफॉर्मेंस की तो उनके शेयर ने लगभग एक सप्ताह में 12.8% का रिटर्न दिया है वही 6 महीने की बात करें तो 73.8 परसेंट का रिटर्न दिया है और वहीं अगर 1 साल की बात करें तो लगभग 100.9% का रिटर्न अब तक दे चुकी है।

टेक्निकल की बात करें तो टेक्निकल के रूप में काफी अच्छी है और आगे इसका भविष्य भी दिखाई दे रहा है लग रहा है कि आगे आने वाले समय में इसके प्राइस और अच्छे जा सकते हैं।आगे हम यह भी देखेंगे कि एक्सपर्ट ने इसका टारगेट प्राइस क्या रखा हुआ है।

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) Share Price

BHEL की फाइनेंसियल कंडीशनBharat Heavy Electricals Limited

अगर हम बात करें BHEL के फाइनेंसियल कंडीशन की तो 2023 सितंबर में BHEL ने 5125 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था जो कि पिछले साल के मुकाबले एयर ओं एयर बेसिस में 238 करोड़ रुपए का लॉस था हालांकि देखा जाए तो BHEL काफी समय से लॉस मेकिंग कंपनी रही है लेकिन इसका लॉस धीरे-धीरे कम हो रहा है। तो मोटा मति BHEL का नेट प्रॉफिट मार्जिन 4.65% घटा है।

BHEL SHARE PRICE TARGET – BHEL पर एक्सपर्ट का VIEW

Bharat Heavy Electricals Limited: हालांकि अभी भी जो एक्सपर्ट है वह शेयर को बाय रेटिंग दे रहे हैं जहाँ एक तरफ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने BHEL का टारगेट प्राइस 150 रूपये दिया है वही अन्य एक्सपर्ट ने BHEL का टारगेट प्राइस 160 से लेकर 170 सेट किया हुआ है और 138 रुपए का स्टॉप लॉस बताया है आप अगर प्राइस ऊपर जाता है तो आप स्टॉप लोस बढाकर 141 रुपये कर सकते है।

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

BHEL का डिविडेंड

अभी हाल ही में 11 अगस्त 2023 में BHEL ने 0.4 रुपए पर शेयर का डिविडेंड भी जारी किया था जो कि लगभग 20% बनता है। अक्सर कोई भी कम्पनी तभी डिविडेंड देती है जब कंपनी में सब कुछ ठीक थक चल रहा हो।

BHEL का करंट प्राइस:

BHEL का करंट प्राइस 141. 85 रुपए चल रहा है हाल ही में BHEL ने 143.20 का हाई बनाया है।

अगर बात करे कल के सेशन की तो कल के दिन BHEL ने 138.75 के साथ ओपन हुआ फ्हिर कल के दिन 137.55 का लो बनाया और 143.20 का हाई बनाते हुए 141.85 पर क्लोज हुआ।

कैसा है BHEL का टेक्निकल एनालिसिस  

अब बात करते है BHEL के टेक्निकल एनालिसिस की तो इसके  सिंपल मूविंग एवरेज में BHEL अपने 5 SMA, 15 SMA 50, 100SMA, और 200 SMA  के ऊपर ट्रेड कर रहा है यानी की टेक्नकल फुल स्ट्रोंग है लेकिन ये बात भी ध्यान देने वाली है कि यह एक ओवरबॉट जोन में भी है तो इसका आपको ध्यान रखना है।

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न पीडीऍफ़ हिंदी (Candle Stick Chart Pattern pdf) HIndi

BHEL का वैल्यूएशन

आपको बताते चलें भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की मार्केट कैपिटल 49393.007 करोड रुपए है कंपनी है और इसका EPS की बात करें .02 है और PE रेश्यो की बात करें तो 693.004 है अगर इसकी इंडस्ट्री PE की बात करें तो 39.57 रुपए है इसकी फेस वैल्यू ₹2 है।

BHEL की होल्डिंग

अब बात करें भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स (BHEL) के होल्डिंग्स की तो प्रमोटर्स के पास सितंबर में 63.17% की होल्डिंग, पब्लिक के पास 36.3% की जिसमे आईएफईई (FII) की बात करें तो IFII के पास 7.2 3% और DII के पास 15.99% और नॉन इंस्टीट्यूशन के पास 13.61% की होल्डिंग कर रखी है।

म्यूच्यूअल फण्ड होल्डिंग:

अगर बात करें कि किन-किन म्युचुअल फंड ने इसमें अपनी होल्डिंग कर रखी है तो निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड ने कोटक इक्विटी आर्बिट्राज फंड ने निप्पों इंडिया फॉक्स इक्विटी फंड और लोगों ने इसमें म्युचुअल फंड की होल्डिंग कर रखी है।

भेल की होल्डिंग से काफी कुछ समझ अत है की कम्पनी में कोई तो बात तो है तभी तो प्रोमोटर्स और म्यूच्यूअल फंड्स ने इसमें अपनी होडिंग बनके राखी हुई है।

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाएं? Share Market Se Paise Kaise Kamay? For Beginners

Data Source: Stockedge, Wikipedia,

निष्कर्ष (Conclusion):

हालांकि BHEL का टेक्निकल एनालिसिस अच्छा है और प्रमोटर्स होल्डिंग भी अच्छी है काफी म्युचुअल फंड में अपना पैसा इसमें लगा रखा है और कंपनी लॉस भी थोड़ा कम कर रही है इस हिसाब से देखा जाए तो मोटा माटी कंपनी की ग्रो के चांसेस दिखते हैं और जिन हिसाब से जो गवर्नमेंट स्वदेशी प्रोडक्ट पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं उसे हिसाब से BHEL को उसका फायदा जरूर मिलेगा और इसके अलावा भी जितेनी भी गवर्नमेंट या पब्लिक सेक्टर्स की कंपनी है सबको ही इसका फायदा मिलने वाला है

उसके बाद भी हमारी सलाह यह है कि आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर ले अच्छे से समझ ले उसके बाद ही उसमें पैसा लगाये।

Short Post:

Leave a comment

सरकारी आईपीओ (IREDA) की धमाकेदार एंट्री 80% का जंप – खरीदारी में मारामारी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इस्पात कंपनी Tata Steel Ltd JIO Financial Services Ltd share में तेजी निवेशकों में खरीदारी का माहौल इस इंश्योरेंस कंपनी के शेयर बने रॉकेट तोड़ा अपना 52 वीक हाई। शेयर मार्केट होली डे 2023 – Share Market Holiday 2023